Sat. Feb 22nd, 2025

परंपरागत बैंक छोटे व्यवसायियों सूक्ष्म लघु उद्योग किसानों तथा संगठित क्षेत्र सहितआबादी के वंचित वर्गों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं एवं लोन सुविधा प्रदान करने मेंअसमर्थ होते हैं,इसी समस्या को हल करने के लिए भारत सरकार ने 2015 में स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना की, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण औरअर्ध शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों छोटे व्यवसायोंऔर सूक्ष्म उद्योगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है। 

स्मॉल फाइनेंस बैंकऔर बैंकों की तरह ही काम करती हैजैसे की सेविंग और करंट अकाउंट ओपन करना लोन एवं FD जैसी सेवा प्रदान करना, क्रेडिट लाइन क्रेडिट कार्ड प्रदान करना।

स्मॉल फाइनेंस बैंक पर नियंत्रण और निगरानी

भारत में संचालित होने वालीसभी बैंकों परआरबीआई यानी कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया का नियंत्रण होता है,इसलिए समस्त स्मॉल फाइनेंस बैंकों पर भी आरबीआई का पूर्ण नियंत्रण है तथा स्मॉल फाइनेंस बैंकों में होने वाले वित्तीय लेनदेनकी गारंटीआरबीआई यानी कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया देता है। 

स्मॉल फाइनेंस बैंकों को आरबीआई द्वारा सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होता हैजैसे की-

बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1934

फ़ॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999

पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007

क्रेडिट इनफार्मेशन कॉम्पनीज (रेगुलेशन) एक्ट, 2005

डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट, 1961

इसके साथ आरबीआई द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशानिर्देशों को मानना होगा।

 स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने47 शाखों के साथ24 अप्रैल 2016 को पहले स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत की ,जिसनेछोटा बैंक बड़े सपनों को पूरा करनेका अभियान शुरू किया। 

 स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्य

स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों के मुकाबलेकार्य करते हैंजैसे की

Account opening:

स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों की तरह ही छोटे व्यापारियोंऔर गरीब लोगों केसेविंग और करंट अकाउंट खोलता है।

लोन प्रदान करना:-

जिन छोटे व्यापारियोंऔरअर्धसहरीइलाकों मेंबसने वाले लोगों को बैंकलोन नहीं देते हैंउनको स्मॉल फाइनेंस बैंक माइक्रो लोन प्रोवाइड करता है।स्मॉल फाइनेंस बैंकजिन लोगों की सैलरी कम हैउनके लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए होम लोन ,बिजनेस लोन पर्सनल लोन ,मेडिसिन लोनप्रदान करता है।

बिजनेस करने के लिए प्रेरित करना:

स्मॉल फाइनेंस बैंक उन लोगों के लिएजो बेरोजगार हैं या उनके पास कोई अच्छा बिजनेस आइडिया है लोन देकर बिजनेस करने के लिए प्रेरित करते हैं। 

क्रेडिट कार्ड प्रदान करना

स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों की तरह हीअपने अच्छे ग्राहकों कोजिनका सिविल स्कोर अच्छा है ,क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं।

स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खोलने के लिए योग्यता

स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

आपके पासआधार कार्ड और पैन कार्ड अवश्य होना चाहिए।

आपके पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

आपऑनलाइन अकाउंट खोल रहे हैंतोआपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है।

नेट बैंकिंगप्रयोग करने के लिए लैपटॉप या मोबाइल हो।

भारत में कितने स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं?

भारत मेंवर्तमान मेंआरबीआई ने 12 माइक्रो फाइनेंसबैंकों कोलाइसेंस दिया है:-

  1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
  2. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
  3. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
  4. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  5. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
  6. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
  7. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
  8. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
  9. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
  10. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
  11. शियालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
  12. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक